Gold Silver

दो बच्चों के पिता ने किया सुसाइड, 13 दिन पहले हुआ था पत्नी का निधन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मृत्यु की तेरहवीं के ठीक अगले दिन कमरे में सुसाइड कर लिया। पति ने मंगलवार सुबह फांसी का फंदा लगा लिया। पति-पत्नी के दो बच्चे भी है, जिसमें एक बेटा और दूसरी बेटी हैं। अब दोनों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है। दरअसल, मंगलवार सुबह लखासर गांव में सुसाइड की इस खबर से हड़कंप मच गया। लखासर निवासी चालीस वर्षीय भंवरसिंह की पत्नी पींटू कंवर का देहांत हार्ट अटैक से अचानक हो गया था। सोमवार को ही पत्नी की तेरहवीं की रस्म खत्म हुई थी। रात तक परिवार के सदस्य और जान पहचान के लोग भंवर सिंह के घर पर थे। बारह दिन से भी भंवर सिंह की आंखों में आंसू थे। वो बार-बार रोता था। सोमवार की रात में जब सब चले गए तो भंवरसिंह ने अपने घर के एक कमरे खुद को फांसी लगा ली। सुबह परिजनों को पता चला तो पुलिस को रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी से हटाया और श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल और फिर मोर्चरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक के 14 साल की बेटी और 8 साल का बेटा भी है। मां के जाने से भाई-बहन पहले से दुखी थे और अब पिता के सुसाइड करने से दोनों बच्चे अवसाद में है। घटना के बाद श्रीडूंगरगढ़ और लखासर गांव में हर कोई सन्न है।

Join Whatsapp 26