
लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, आरोपी पुत्र राउंडअप






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ के इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के भिरानी थाना क्षेत्र के सूरतपुरा गांव में पिता-पुत्र में हुई कहासुनी के बाद बेटे ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। पिता-पुत्र में हुई कहासुनी के बाद बेटे ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात सोमवार रात हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र के सूरतपुरा गांव में हुई। मृतक की पत्नी ने बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है। भिरानी थानाधिकारी कविता पूनिया के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि सोमवार रात सूरतपुरा गांव में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो सूरतपुरा गांव के निवासी रिशाल सिंह राजपूत (70) का शव उसी के घर में पड़ा हुआ था और पास में एक लोहे की खून से सनी रॉड़ पड़ी हुई थी। भिरानी पुलिस ने मौका स्थल को सुरक्षित रखते हुए शव को भादरा गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पुनिया ने बताया कि मृतक की पत्नी शांति देवी ने अपने ही बेटे राजेश (35) पर अपने पिता की हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।


