Gold Silver

5 बच्चों के सामने पिता ने मां को मार डाला

सिरोही । आबूरोड पंचायत के डेरी गांव में दिवाली की रात पत्नी की हत्या कर आरोपी पति फरार हो गया। आरोपी ने पत्नी पर पत्थरों से कई वार किए। लहूलुहान हालत में महिला ने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के समय दंपती के पांच बच्चे घर में थे। आरोपी ने बच्चों मारकर धमकाया और चुप रहने का कहकर भाग गया। बच्चे पूरी रात मां के शव के पास बैठकर रोते रहे। सुबह होने पर आस-पास के लोग आए और पीहर पक्ष को सूचना दी। पुलिस के सामने मामला दो दिन बाद शनिवार को आया। पोस्टामार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौंपा। आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

आबू रोड रीको थाने के सीआई देवीदान ने बताया कि मृतका के चाचा गणेश भाई पुत्र नवाजी भाई गरासिया निवासी गुजरात ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी सकुरा अपनी पत्नी मणि (30) की हत्या कर भाग गया। वारदात के समय दोनों के पांच बच्चे घर में मौजूद थे। रोते-रोते बच्चों ने बयान दिया।

Join Whatsapp 26