Gold Silver

प्रेम विवाह करने वाली बेटी पर पिता करवाया अजीबेगरीब मामला

बीकानेर । बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक अजीबोगरीब मामला दर्ज हुआ है। यहां पिता ने कुछ दिन पहले अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, जब पता चला कि बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया है तो पिता ने उसी पर चोरी का आरोप लगा दिया। पिता का आरोप है कि बेटी साढ़े ग्यारह लाख रुपए और सोने । के गहने लेकर चली गई है। अब श्रीडूंगरगढ़ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। थानाधिकारी वेदपाल न कि जालबसर निवासी गोरधन जाट ने कुछ दिन पहले मीसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी घर से लापता है। इस पर पुलिस ने पड़ताल की तो स्पष्ट हुआ कि बेटी ने लूणकरनसर के कालू कस्बे में विवाह कर लिया है। बेटी को एसडीएम के आगे पेश भी किया गया, जहां उसने विवाह होना स्वीकार किया। अब उसके पिता ने इस्तगासे के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराई है कि उसकी बेटी जेठी घर से साढ़े ग्यारह लाख रुपए और नौ-दस भरी सोने के आभूषण लेकर दीनदयाल जाट के साथ चली गई है। मामले में जगमाल नामक एक युवक को भी नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 380, 120 के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26