Gold Silver

लडक़ी किडनैपिंग के बाद पिता ने किया सुसाइड:किडनैप करने वाले युवक और परिवार पर ताने मारने का आरोप, मामला दर्ज

हनुमानगढ़। लडक़ी को किडनैप करने वाले युवक और उसके परिवार के सदस्यों के तानों और धमकियों से परेशान होकर लडक़ी के पिता ने सुसाइड कर लिया। –
लडक़ी को किडनैप करने वाले युवक और उसके परिवार के सदस्यों के तानों और धमकियों से परेशान होकर लडक़ी के पिता ने सुसाइड कर लिया।
हनुमानगढ़ के टिब्बी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव नाईवाला से करीब दो महीने पहले लडक़ी को किडनैप करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। लडक़ी के पिता ने जहरीली वस्तु खाकर
सुसाइड कर लिया। परिजनों का आरोप है कि लडक़ी को किडनैप करने वाले युवक और उसके परिवार के सदस्यों ने लडक़ी के पिता को ताने मारे और धमकियां दी थी। इस संबंध में शुक्रवारको टिब्बी पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।
सूरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि ढाणी 1 एसआरडब्ल्यू, नाईवाला निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई की लडक़ी को करीब दो महीने पहले लवप्रीत पुत्र चन्द सिंहमजहबी निवासी ढाणी 1 एसआरडब्ल्यू, नाईवाला भगाकर ले गया था। उसी दिन से लवप्रीत का ताऊ बलविन्द्र सिंह पुत्र बन्सा सिंह, चाचा लखवीर सिंह पुत्र बन्सा सिंह मजहबी आए दिनलडक़ी को लवप्रीत की ओर से भगाकर ले जाने के लिए ताने मारते थे और धमकी देते थे कि उनकी लडक़ी को उनके घर के पास उनके सामने ही बसाएंगे। उसके भाई और उन्होंने कई बारइन लोगों को समझाया, लेकिन वे नहीं माने और उसके भाई को ताने और धमकियां देकर परेशान करते रहे।
उसका भाई गुरुवार को चक 1 एसआरडब्ल्यू खेत में दिहाड़ी पर गया। शाम करीब 4 बजे उसका भाई खेत के पास फिरनी के रास्ते पर बेहोश मिला। उसके भाई ने किसी जहरीले पदार्थ का
सेवन किया था। वे उसे तत्काल हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल लेकर गए। वहां इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। उसके भाई ने लवप्रीत, बलविन्द्र सिंह, लखवीर सिंह आदिके तानों व लडक़ी को घर के सामने बसाने की धमकियों से तंग-परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने लवप्रीत सिंह, उसके ताऊ व चाचा के खिलाफसुसाइड के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सूरेवाला चौकी प्रभारी किशोर सिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26