
राजस्थान की रेत में पिता ने रातों-रात बेटी की शादी के लिए बनवा दिया रिसॉर्ट






बाड़मेर। आजकल राजस्थान शादियों के लिए एक लोकप्रिय राज्य बन गया है. यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज विवाह कर रहें हैं, ये शाही शादियां काफी सु्र्खियों में बनी रहती हैं. वहीं, इस बार एक अनोखी शादी चर्चा में है, जिसमें एक गांव में ही फोर्ट और रिसोर्ट बनाए गए . यहां 300 से ज्यादा टेंट लगाए, हजारों से ज्यादा पेड़-पौधे, सडक़ बनाकर पांडाल को स्कॉटलैंड के फोर्ट की तरह की तरह बना दिया गया है. यह अनोखी शादी राजस्थान के बाड़मेर में होने वाली है.
गांव को स्कॉटलैंड फोर्ट बनाकर होने वाली शादी एनआरआई नवल किशोर गोदारा की बेटी की है. एनआरआई नवल किशोर गोदारा ने अपनी बेटी के विवाह के लिए बाड़मेर के भिंयाड के बुधातला गांव को टेंट से सजा दिया है और पांडाल को स्कॉटलैंड के फोर्ट की तरह बनाया गया है. इसे देख हर कोई तारीफ कर रहा है.
शाही शादी में आएंगे 10 हजार मेहमान
इस शाही शादी में 10 हजार मेहमान आने वाले हैं, इस शाही शादी के लिए गांव को 10 दिनों में दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 25 साल पहले एनआरआई नवल किशोर गोदारा मजदूरी करते हुए गुजरात से साउथ अफ्रीका काम करने गए थे. इसी के चलते उन्होंने कुछ वक्त बाद अपना खुद का काम शुरू कर दिया. कुछ साल में ही नवल किशोर गोदारा ने नवल माइनिंग, कॉस्मेटिक और कई अन्य बिजनेस करने शुरू कर दिए और करोड़पति बन गए. बता दें कि एनआरआई नवल किशोर गोदारा की मां फिलहाल गांव के सरपंच पद पर हैं.
400 कारीगर कर रहे काम
इस अनोखी और शाही शादी को लेकर एनआरआई नवल किशोर गोदारा ने बताया कि उनके 3 बच्चे है, जिसमें एक बेटा और दो बेटियां हैं. एनआरआई नवल किशोर गोदारा ने कहा कि वे चाहते तो अपनी बेटी की शादी किसी बड़े देश को होटल या रिसोर्ट में कर सकता थे, लेकिन उन्हें अपनी बेटी की शादी गांव से ही करनी थी, इसलिए उन्होंने 2 महीने के अंदर-अंदर तैयारी की. इस गांव को शादी के लिए तैयार करने के लिए 400 कारीगर काम कर रहे है. एनआरआई नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु ने बीटेक की है.
एनआरआई 2 महीने से कर रहा इंतजाम
एनआरआई नवल किशोर गोदारा की बेटी रितु की कुछ महीने पहले जोधपुर के रहने वाले और पाली से कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को पोते राम प्रकाश के साथ हुई थी और 26 जनवरी को संगीत और 27 जनवरी 2023 को शाही शादी को कार्यक्रम रखा गया था. इस शाही शादी में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी-कांग्रेस
के साथ कई बड़े बिजनेसमैन को बुलाया गया है. इसी के चलते गांव में हेलीपैड भी बनाए गए हैं. पाली जिले से कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्री राम जाखड़ के घर से गांव में बारात आएगी. इसमें कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं.
करोड़ों रुपये से बने टेंट और फोर्ट
इस शादी शादी के जोधपुर के रहने वाले डिजाइनर ने कहा कि इस शादी नें लगने वाले 300 टेंट, यहीं तैयार किए गए हैं. इस काम के लिए 2 महीने से 200 कारीगर लगाए गए थे. राजस्थान में पहले कभी ऐसी शादी न तो सुनी होगी और न ही देखी होगी. उन्होंने कहा कि टेंट और फोर्ट बनाने में करोड़ों रुपये लग गए हैं.ड्डड्ड


