
दो बेटियों के साथ पिता ने खाया जहर,बेटी-पिता की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के कोटगेट थाना इलाके में एक दिल दहला ने वाली घटना हुई है। जिसमें एक बाप ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर खा लिया। इसमें बाप सहित एक बेटी की मौत हो गई। जबकि दूसरी बेटी जीवन और मोत से संघर्ष कर रही है।थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि 65 वर्षीय शौकत अली पुत्र गुलाम अली व उसकी एक बेटी जौनिया की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी बेटी बबली की सांसें चल रही थी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। माचरा के अनुसार बबली पर जहर का असर अधिक नहीं हुआ है। ऐसे में वह खतरे से बाहर है। बबली के हाथ की नसें भी काटी हुई थी। वहीं मृतकों के हाथ व गर्दन की नसें काटी हुई थी। पुलिस के अनुसार जौनिया व बबली की शादी सीकर व डीडवाना हुई थी। लेकिन दोनों एक बार ससुराल गई, फिर पीहर आ गई। वहीं शौकत की पत्नी भी नहीं है। घटना के पीछे स्पष्ट कारणों का खुलासा बबली के होश में आने पर ही होगा।


