गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से पिता-पुत्र के पास आई कॉल, मांगी फिरौती, पुलिस जुटी जांच में

गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से पिता-पुत्र के पास आई कॉल, मांगी फिरौती, पुलिस जुटी जांच में

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर निवासी पिता-पुत्र को कॉल कर फिरौती मांगने मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कॉल पर मिली धमकी के चलते पिता-पुत्र को पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। बताया जा रहा है कि विजयनगर निवासी पिता-पुत्र कॉटन फैक्ट्री चलाते हैं। जिन्हें आज देर शाम रोहित गोदारा के नाम से कॉल कर फिरौती की मांग की है। फिलहाल पुलिस ऑडियो की जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही यह पता लगा रही कि कॉल करने वाला शख्स वास्तव में रोहित गोदारा है या फिर उसके नाम से किसी ने फिरौती मांगने की कोशिश की है।

Join Whatsapp 26