
शहर के इस इलाके से पिता पुत्र लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका






शहर के इस इलाके से पिता पुत्र लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका
बीकानेर। बीकानेर पांच दिन से लापता पिता-पुत्र का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।
छींपों का मोहल्ला निवासी लालचंद और उनका पुत्र सुरेन्द्र 13 अगस्त को सुबह घर से निकले थे जो वापस नहीं लौटे। पांच दिन बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने दोनों के लापता होने में परिजनों का हाथ होने की आशंका जताई है। इस संबंध में ब्रह्मपुरी चौक निवासी घनश्याम ने नयाशहर पुलिस थाने में 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उनकी बहन का 23 जून को स्वर्गवास हो गया था।
उनका बहनोई लालचंद छींपा और भांजा सुरेन्द्र छोटे भांजे व उसकी पत्नी से परेशान रहते थे। वे 13 अगस्त को घर से निकले और फिर उनका पता नहीं चल पाया है। दोनों के साथ अनहोनी की आशंका है। परिवादी ने बताया कि परेशान लालचंद ने इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी थी। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण वे परेशान रहते थे।


