
पानी की डिग्गी में डूबने से पिता और पुत्र की मौत,एक को बचाने के चक्कर में दूसरे की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। डिग्गी में डूबने से बाप और बेटे की मौत हो जाने की सूचना मिली है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव सत्तासर से जुड़ी यह खबर है। जहां पर खेत में बनी डिग्गी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार गांव के हुकुमसिंह के खेत में उसका जंवाई बहादुरसिंह अपने पूरे परिवार के साथ रहता है और काश्तकारी करता है। इसी दौरान शनिवार को सवाईसिंह डिग्गी मं किसी काम से उतरा। डिग्गी में उतरने के दौरान वह डूबने लगा। जिसे देख सवाईसिंह के पिता बहादुरसिंह ने डिग्गी में छलांग लगा दी। जिससे दोनो डूब गए और मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनो को अस्पताल ले गए। जहां पर दोनो को मृत घोषित कर दिया।


