Gold Silver

सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत

बीकानेर. नोखा उपखंड के चरकड़ा गांव के लिये गुरुवार का दिन भी काला दिन साबित हुआ है। जब इस गांव में दो दिन में तीन व्यक्ति अकाल की ग्रास बन गये है। अभी अभी हुए एक सड़क हादसे में दो ओर व्यक्ति पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। ये दोनों चरकड़ा गांव के बताएं जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार भामटसर के पास हुए सड़क हादसे में चरकड़ा निवासी रेवन्तराम व रतिराम कुम्हार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पिता.पुत्र मोटरसाइकिल आरजे 50. एसबी 6724 पर जा रहे थे कि इन्हें भी तेज गति से आ रही बोलरो ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हनुमान राहड मौके पर पहुंच गये और दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

Join Whatsapp 26