जंगल में पिता और पुत्र ने कर दिया यह काम, दो गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू - Khulasa Online जंगल में पिता और पुत्र ने कर दिया यह काम, दो गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू - Khulasa Online

जंगल में पिता और पुत्र ने कर दिया यह काम, दो गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू

नीमराणा. हत्या आरोपित के पिता और बहन पर रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने के मामले में कनेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया है, जबकि एक आरोपित अब भी फ रार है, जिसकी तलाश की जा रही है। कनेरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि शनिवार को प्रार्थी कनेरा थाना क्षेत्र के सरसी निवासी मथुरालाल पुत्र मांगीलाल धाकड़ ने उपचार के दौरान चिकित्सालय में पुलिस को बयान दिए थेए जिसमें बताया कि शनिवार दोपहर में प्रार्थी मथुरालाल और उसकी पुत्री नीतूबाला दोनों भीलवाड़ा से कनेरा थाना क्षेत्र के सरसी गांव में खेत और मकान देखने के लिए आए थे।

इस दौरान जगन्नाथ धाकड़ के खेत के पास गांव के ही लक्ष्मीनारायण पुत्र मगनीराम, लक्ष्मीनारायण के दानों पुत्र, बालू पुत्र मगनीराम धाकड़ रास्ते में मिले। इन्होंने पिता.पुत्री पर तलवार, कुल्हाड़ी और दातली से हमला कर दिया। जबरन बाइक पर बिठा कर सरसी के पास जंगल में ले गए।

यहां पर भी मारपीट कर मुझे और मेरी पुत्री नीतू को वहीं डाल कर चले गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बयानों के आधार पर कनेरा थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले में शम्भूपूरा थानाधिकारी रमेश कविया व कनेरा थानाधिकारी गोपालनाथ के नेतृत्व में अलग.अलग टीम गठीत की।

इन्होंने घटना से जुड़े सभी विषयों पर गहन छानबिन कर प्रथम सूचना रिपोर्ट में नामजद आरोपी बालुलाल धाकड, लक्ष्मीनारायण धाकड और एक नाबालिग को निरुध किया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मथुरालाल धाकड़ के पुत्र शिवलाल धाकड़ ने तीन माह पूर्व बालूलाल धाकड़ निवासी सरसी के लड़के मनोज उर्फ प्रहलाद धाकड़ की हत्या कर शव को कुवे में डाल दिया था। इस मामले के आरोपी शिवलाल के पिता मथुरा लाल और उसकी बहन नीतुबाला धाकड़ कनेरा आए हुए थे। इसकी जानकारी आरोपी पक्ष को मिलने पर बदला लेने की नियत से हमला कर दिया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26