Gold Silver

बाप-बेटी ने मिलकर पड्यंत्र से बेच दी विवादित जमीन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। दो भाईयों के आपसी जमीनी विवाद का खामियाजा एक जने को लाखों की ठगी के रूप में उठाना पड़ा। जिसको लेकर परिवादी ने जरिये इस्तागासे कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी पुरानी जेल रोड़ निवासी दीपक सोनी पुत्र प्रदीप सोनी ने ज्ञानचंद पुत्र गंगाराम सोनी उसकी पुत्री रवीना सोनी पर पड्यंत्र व धोखाधड़ी से विवादित भूमि को बेचने की एवज में 6 लाख रूपये ठग लिये। दीपक ने बताया कि डागा सेठिया मोहल्ला में स्थित इस जमीन का सौदा करीब साठ लाख रूपए में हुआ, तथा अग्रिम भुगतान पेटे छ: लाख रूपए जरिये चैक भुगतान दे दिये। परिवादी ने बताया है कि जब वह शहर में जमीन देख रहे थे, तब आरोपी ज्ञानचंद से उसकी मुलाकात हुई। जिसने अपने पास एक जमीन होने का हवाला देते हुए 1 नवंबर 1994 को खरीद कर उसे 5 सितंबर 2019 को अपनी बेटी रवीना के नाम कर देने की बात कही। यहीं नहीं इस जमीन को रवीना बेचना चाहती है। ऐसा कह विश्वास दिलाया कि जमीन पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है। वहीं उसके भाई प्रेम सोनी के मकान की खिड़कियां उक्त जमीन में निकलती है, जिसे वह बंद करवा देगा। जबकि हकीकत में आरोपी के भाई प्रेम सोनी और उसमें इसी जमीन को लेकर न्यायालय में वाद चल रहा है। आरोपी ने पैसे ले लिए, लेकिन बाद में तारीख पर तारीख देता रहा। जबकि बेचते समय आरोपी ने स्वामित्व बाबत कोई कमी ना होनी की गारंटी दी थी।
पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी ज्ञानचंद सोनी व उसकी पुत्री रवीना के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 477 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एएसआई भानीराम को दी गई है।

Join Whatsapp 26