
बेटे-बहू पर लगाया चोरी का आरोप पिता ने






बीकानेर। एक पिता ने अपने बेटे-बहू पर चोरी का आरोप लगाते हुए कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रानी बाजार निवासी भंवरलाल पुत्र रामकरण ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका पुत्र विजयपाल व उसकी पत्नी उर्मिला ने उसके मकान से एक सूटकेस जिसमें उसकी स्वर्गीय माता के जेवरात (कड़ला जोड़ी 5, सोने की कण्ठी, 30 हजार रुपये नकद, गाड़ी के कागजात, कमरे में लगी टीवी, पंखा, कुछ बर्तन) चोरी कर ले गए। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई ताराचंद को सौंपी है।


