Gold Silver

जीरो प्रतिशत ब्याज दर लोन की बात कर किसान के साथ किया धोखा

जीरो प्रतिशत ब्याज दर लोन की बात कर किसान के साथ किया धोखा
बीकानेर। क्षेत्र के गांव धनेरू निवासी किसान लेखराम रेवाड़ के नाम पर लोन उठा कर एंजेट ने अपने खाते में ड़लवा लिया एवं अब उसे ही फंसाने के लिए उसके खिलाफ थाने में परिवाद दे दी। इस संबध में किसान ने बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। लेखराम ने पुलिस को बताया कि गत 19 जुलाई 2024 को आरोपी ऊंटालड़ निवासी प्रभूनाथ सिद्ध, जोधा निवासी रवि माली, कंवराराम मिले एवं 0 प्रतिशत ब्याज दर से ट्रेक्टर पर लोन देने की बात कही। किसान आरोपियों के झांसे में आ गया एवं आरापियों को अपने आधार कार्ड व फोटो के साथ फाईल चार्ज के रूप में 5 हजार रुपए भी दे दिए। कई दिनों तक लोन नहीं हुआ तो रेवाड़ ने आरोपियों से मुलाकात की तो आरोपियों ने लोन नहीं हो पाने की बात कहते हुए पांच हजार रुपए वापस दे दिए। लेकिन 13 जनवरी 2025 को किसान के पास लोन की किश्त जमा करवाने के लिए ईफको किसान बैंक से फोन आया। इस पर किसान ने बैंक में पता किया तो पता चला कि उसके ट्रेक्टर पर उसके नाम से लोन हो रखा था और लोन के पैसे किसान के खाते में डालने के बजाए आरोपी प्रभूनाथ के खाते में डाले हुए थे। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने गलती से ऐसा होने एवं जल्द ही लोन क्लियर कर देने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में आरोपियों ने किसान को ही फंसाने के लिए उसके खिलाफ कोतवाली थाना नागौर में परिवाद देकर धोखाधड़ी का आरोप लगा दिया। इस पर किसान ने थाने पहंच कर मामला दर्ज करवाया है एवं न्याय मांगा है।

Join Whatsapp 26