कृषक कल्याण फीस किसानों की जेब पर डाला सीधा डाका

कृषक कल्याण फीस किसानों की जेब पर डाला सीधा डाका

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा आज थोपा गया नया टैक्स कृषक कल्याण फीस कृषकों की जेब पर सीधा डाका है। सारस्वत ने कहा कि सरकार ने मंडी में बिकने वाली कृषि जिंसों पर 2 प्रतिशत फीस आज से और लगा दी है। उसका प्रभाव सीधा किसान को मिलने वाले भाव पर ही पड़ेगा , जिंस क्रय करने वाले उतना ही कम दर पर जिंस खरीदेंगे। किसानों पर वैसे ही हर तरफ से मार पड़ रही है। ऊपर से यह फीस भी उनकी ही जेब से निकलने वाली है। इस कानून के बाद में कर चोरी करने वालों को फायदा मिलेगा। जिससे दो नंबर के कारोबार को बढ़ावा ही मिलेगा। इससे दो नंबर में काम करने वालों को फायदा मिलेगा और सरकार को राजस्व की हानि होगी। हम इस काले क़ानून का पूरजोर विरोध करते है और सरकार से मांग करते है कि इसे तुरंत वापिस लिया जावे। सारस्वत ने इसके विरोध में कृषि उपज मंडिया बंद करवाने का भी आह्वान किया । सारस्वत ने कहा राज्य सरकार का यह किसानों पर सीधा डाका इससे किसानो को सीधा फसल पर 2 प्रतिशत का नुकसान होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |