समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद नहीं होने से किसान परेशान, सैकड़ों किसान आंदोलन के रास्ते पर

समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद नहीं होने से किसान परेशान, सैकड़ों किसान आंदोलन के रास्ते पर

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली की बम्पर फसल खुद किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। समर्थन मूल्य पर खरीदने में आनाकानी की जा रही है, ऐसे में हजारों क्विंटल मूंगफली मंडी में खराब हो रही है। इन किसानों को 29 जनवरी को समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मूंगफली के साथ बुलाया गया था लेकिन अब तक खरीद शुरू नहीं हो सकी है। सैकड़ों किसान अब आंदोलन के रास्ते पर है। शुक्रवार दोपहर मंडी के सामने रास्ता जाम कर दिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने वापस खुलवाया। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ के किसानों को 29 जनवरी को बुलाने के बाद 1 फरवरी से खरीद शुरू की गई। एक दिन खरीद के बाद दो फरवरी से बंद हो गई। कई तरह के बहानों के साथ मूंगफली खरीद नहीं हो रही। हर रोज नए किसान मूंगफली लेकर आ जाते हैं, लेकिन पहले आए किसानों की मूंगफली बिके तो नए किसानों का नंबर आए। हालात ये हे कि मंडी मूंगफली से लबालब हो चुकी है और किसान परेशान है। बुधवार को क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद भी खरीद शुरू नहीं हुई तो शुक्रवार को यहां मूंगफली से भरी गाडिय़ों का जाम लगा दिया। मंडी क्षेत्र में जाम लगने से काफी दूर तक वाहनों की कतार लगी रही। इससे किसानों के अलावा आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को मुख्य मार्ग से अलग किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |