
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने मुख्य अभियंता को सौपा ज्ञापन






अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने मुख्य अभियंता को सौपा ज्ञापन
खुलासा न्यूज़। आज जोधपुर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता और मुख्य अभियंता को सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा नेता केके जांगिड़ ने ज्ञापन दिया और बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसान अघोषित बिजली कटौती (LD) से परेशान हैं। इस वक्त फसल पकाव पर चल रही है और बिजली विभाग द्वारा कटौती की जा रही है इसके कारण फसल जलने के डर से परेशान हैं जांगिड़ ने बताया कि आगामी तीन दिनों के अंदर बिजली कटौती को नही रोका गया तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही आगामी किसानों के बिजली भुगतान रिकवरी व ट्रांसफार्मर को भी उतारने नही देगे इसकी जवाब दारी निगम के अधिकारियों की होगी। इस मौके पर गांवो से सैंकड़ों किसान साथ रहे हैं


