बिजली कटौती परेशान किसान, फसलें खत्म होने की कगार पर, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

बिजली कटौती परेशान किसान, फसलें खत्म होने की कगार पर, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिजली कटौती से परेशानी किसानों ने गुरुवार को ट्रैक्टरों पर आकर नोखा एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। सिंजगुरू सरपंच अजित सिंह ने बताया कि ने उपखंड के सिंजगुरू, सुरपुरा, सिंधु, मोरखाना, घटटू, किरतासर और अणखीसर में बिजली सप्लाई सही नहीं हो रही है। लगातार बिजली कटौती के कारण मूंगफली सहित अन्य फसलें सूखने की कगार पर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि समय पर बिजली आपूर्ति नहीं होने से किसानो की फसलें खत्म हो रही हैं। लोगों ने कहा कि या तो बिजली आती ही नहीं है और यदि आती भी है तो थोड़ी देर में वापस चली जाती है। इसको लेकर पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे। रैली में अजीत सिंह, शेरसिंह भाटी और मगनाराम सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |