
बीकानेर से खबर / सिंचाई पानी को लेकर किसानों का पड़ाव, किसानों ने दी चेतावनी – हिस्से का नहीं मिला पानी तो खोल देंगे नहर के गेट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर से खबर सामने आ रही है । सिंचाई पानी को लेकर किसानों का पड़ाव जारी है । किसानों ने चेतावनी दी है की हिस्से का नहीं मिला पानी तो नहर के गेट खोल देंगे ।
आरडी 620 पर विरोध जताया है हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश से किसान माने। किसान नेता भूपराम भाम्भू दौलतराम डेलू , भाजपा नेता नंदू सुथार मौजूद रहे। किसानों ने दी चेतावनी कल तक पूगल ब्रांच को उसके हिस्से का नहीं मिला पानी तो उसके बाद किसान खुद नहर के गेट खोल देंगे ।


