
बीमा कंपनी के खिलाफ किसानों ने लगाया धरना






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर उपखंड कार्यालय पर किसानों ने दिया धरना बीमा कंपनी के खिलाफ। बड़ी संख्या में किसान आए थे बीमा कंपनी के खिलाफ बड़े आक्रोशित थे। नए उपखंड अधिकारी संजीव कुमार वर्मा से पूर्व प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत और किसान संघ के धनराज तानिया ने वार्ता की उपखंड अधिकारी से। उपखंड अधिकारी ने बीमा कंपनी के मैनेजर से बातचीत की लेकिन वह संतुष्ट जवाब दे नहीं पाए। उपखंड अधिकारी ने अधिकारी को लताड़ पिलाई। एक वृद्ध महिला के साथ धोखाघड़ी हुआ उसने अपनी व्यथा सुनाई उपखंड अधिकारी को। महाजन थाना अधिकारी द्वारा कोर्ट द्वारा दर्ज मुकदमे पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी शिकायत भी की किसानों ने और धनराज तावनिया ने। उपखंड अधिकारी ने किसानों को जन.प्रतिनिधि प्रभुदयाल सारस्वत और धनराज तावनिया 4 किसानों को संतुष्ट किया और उनको आश्वासन दिया की आपके मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा।


