
बीकानेर: बिजली कार्मिक की लापरवाही से किसान पुत्र करंट की चपेट में, पीबीएम में भर्ती





बीकानेर: बिजली कार्मिक की लापरवाही से किसान पुत्र करंट की चपेट में, पीबीएम में भर्ती
खुलासा न्यूज़। सेरूणा गांव की रोही में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें बिजली कार्मिक की कथित लापरवाही के कारण 44 वर्षीय हेमाराम पुत्र मघाराम जाट गंभीर रूप से घायल हो गए। हेमाराम का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवादी रामनिवास पुत्र मघाराम जाट ने बिजली कार्मिक सुनील और संबंधित ठेकेदार फर्म के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
रामनिवास ने पुलिस को बताया कि उनका खेत और ट्यूबवेल सेरूणा गांव की रोही में स्थित है। सोमवार सुबह उनके ट्यूबवेल में खराबी आ गई थी, जिसके लिए वह सुबह 7:45 बजे पीतली खेत के पास स्थित नंबर 3 जीएसएस (ग्रिड सब-स्टेशन) गए। वहां उन्होंने शटडाउन लिया और रजिस्टर पर अपने भाई हेमाराम ने हस्ताक्षर किए। उस समय जीएसएस पर बिजली कार्मिक सुनील मौजूद था। शटडाउन लेने के बाद रामनिवास अपने भाई हेमाराम और मिस्त्री हजारी के साथ ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए खेत पर पहुंचे।
सुबह 9 बजे अचानक जीएसएस से बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। परिवादी का आरोप है कि बिजली सप्लाई शुरू करने से पहले न तो सुनील ने और न ही ठेकेदार फर्म ने उन्हें कोई सूचना दी या कॉल किया। अचानक बिजली चालू होने से हेमाराम करंट की चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिर पड़े। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत दुलचासर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रामनिवास ने बिजली कार्मिक सुनील और ठेकेदार फर्म पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया। उन्होंने कार्मिक पर जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और एएसआई पूर्णमल को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

