कम वॉल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या को लेकर किसान बैठे धरने पर, कहा- अधिकारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं

कम वॉल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या को लेकर किसान बैठे धरने पर, कहा- अधिकारी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पूनरासर में पिछले तीन दिनों से किसान वॉल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या तथा 132 केवी जीएसएस निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे है। इस के चलते आज क्षेत्र के युवा नेता के के जांगिड़ पूनरासर धरना स्थल पर पहुंचे तथा किसानों से वार्ता की। साथ ही इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से व निगम के एससी, ईएक्स से फोन पर वार्ता कर किसानों के समस्याओ को तुरंत प्रभाव से निवारण कराने को कहा। किसानो ने बताया की विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार की सुध नहीं ले रहे है, विभगीय अधिकारी मौके पर आकर समझाईश करने को भी तैयार नहीं है। धरनार्थियों ने कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए युवा नेता केके जांगिड़ व किसान नारेबाजी भी की। जांगिड़ ने सभी धरनार्थियों को साथ लेकर श्रीडूंगरगढ़ एईएन ऑफिस लेकर आए और मौके पर किसानों के साथ मिलकर एईएन से मिलकर तुरंत समाधान करने को कहा और कहा कि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि भाननाथ सिद्ध पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामप्रताप नाथ समाज सेवी शंकर नाथ व उतमनाथ सहित हजारीनाथ, राजूनाथ, हनुमान गोदारा, पोकरराम मेघवाल, श्रीकृष्ण प्रजापत, हरिराम महिया, राजाराम गोदारा अर्जुन राम मेघवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। आज पूनरासर मंदिर पुजारी परिवार ने भी बिजली विभाग को ज्ञापन लिखकर गांव की इस मुख्य समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |