किसान का आशियाना हुआ जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

किसान का आशियाना हुआ जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा तहसील के दुर्गापूरा की रोही में आगजनी से एक किसान की ढाणी जलकर राख हो गई। ग्राम पंचायत जैसलमेर के गांव के दुर्गापुरा की रोही में किसान जेनाराम मेघवाल अपने खेत मे ढाणी बनाकर परिवार सहित निवास करता था बीती रात तारो के शार्ट सर्किट से ढाणी में आग लग गई आग की लपटें देखकर पड़ोसी किसान भागकर आए व मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया तब तक नगदी, अनाज(बाजरी, मोठ,ग्वार,तिल), आभूषण,कपड़े बिस्तर,घरेलू सामान,कृषि औजार व दो झोपड़े व दो छपरे जलकर राख हो गए।ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशानिक अधिकारियों को दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |