Gold Silver

बीकानेर में यूरिया के पीछे भागे किसान, वीडियो वायरल, बना चर्चा का विषय

खुलासा न्यूज, बीकानेर। यूरिया की किल्लत बीकानेर में जबर्दस्त है। ऐसे में किसान यूरिया के लिए दौड़ लगाने से भी नहीं चूक रहे। गुरुवार को बीकानेर के छत्तरगढ़ में यूरिया पहुंचनते ही हडकंप मच गया। यूरिया के पीछे भागते किसानों का वीडियो चर्चा बना हुआ है। गुरूवार सुबह छत्तरगढ़ बाजार में यूरिया सशुल्क वितरित की जानी थी। मगर कुप्रबंधन व शॉर्टेज की वजह से मामला बिगड़ता दिख रहा था। आखिर यूरिया थाने के सामने के प्लॉट पर ले जाई गई। इसी के पीछे बच्चे, बूढ़े, युवतियां और महिला-पुरुष भागते दिखाई दिए। यूरिया के पीछे किसानों में मैराथन हो गई। छ्त्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि थाने के सामने प्लॉट में किसानों को बिठाकर यूरिया वितरित की गई। ठंड थी तो थाने की तरफ से चाय की व्यवस्था भी की गई। यूरिया का स्टॉक कम था, इस वजह से आधे किसानों को यूरिया शुक्रवार को वितरित की जाएगी।

Join Whatsapp 26