इंन्दिरा गांधी नहर परियोजना के कर्मचारियों के बाद किसानों ने किया प्रदर्शन

इंन्दिरा गांधी नहर परियोजना के कर्मचारियों के बाद किसानों ने किया प्रदर्शन

बीकानेर। बीकानेर। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के कर्मचारियों के बाद लामबंद होकर कलक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने शुक्रवार को कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इंगांनप नहरी क्षेत्र के किसानों में इसको लेकर खासा रोष व्याप्त है। दरअसल,श्रीकोलायत पुलिस थाने में क्रॉस मामलें दर्ज है। जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। किसानों का आरोप है कि उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। उनकी बात को दबाने की कोशिश की जा रही है। जब भी किसान अपना हक मांगता है तो उसके खिलाफ थाने मेंमामले दर्ज करवा दिए जाते है। आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने एससी/एसटी एक्ट को अपना हथियार बना लिया है। इन्होंनेमांग की कि जो मुकदमें उन्होंने इंगांनप के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ थाने में दर्ज करवाए थे। उस पर प्रशासन कमेटीबनाकर जांच करे तथा भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। इनका आरोप है कि दोनों ओर से मुकदमें दर्ज है, किंतुपुलिस ने सिर्फ किसान को गिरफ्तार किया है। जबकि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है तो गिरफ्तारी सिर्फ किसानों कीक्यों हो। उन्होंने अविलम्ब इस पर कार्रवाई करने के साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |