
अचानक आए मौसम में परिवर्तन से ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से किसान का धान जलकर हुआ राख





बीकानेर। रविवार को दोपहर को अचानक मौसम में परिवर्तन हो गया जबकि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी कि दोपहर तक मौसम में परिवर्तन होगा। अचानक आसमान में बादल आ गये और तेज आंधी के साथ हल्की बुंदाबांदी शुरु हो गई। जिले के श्री डूंगरगढ़ के गांव गांव राजेडू की रोही में लालमदेसर के मुन्नीराम गोदारा की ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गयी। आग में किसान को खासा नुकसान हुआ और 39 क्विंटल गेंहू, मैथी, 200 मण नीरो, मूंगफली बीज, सहित डीएपी खाद, यूरिया के कट्टे जलकर खाख हो गए है। यहां कुचोर की ओर से आ रहें गोपाल गरुवा, रणजीत, इंद्र जागू, हरूराम लुहार, श्रवण सारस्वत इस मार्ग से आ रहें थे और युवाओं ने आग लगते देख किसान की ढाणी पहुंच कर आग बुझाने में मदद की। आस पास की ढाणियों से भी ग्रामीण एकत्र हो गए।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |