किसान आक्रोशित कल मुख्यमंत्री का बीकानेर जिला मुख्यालय पर पुतला जलाएगे

किसान आक्रोशित कल मुख्यमंत्री का बीकानेर जिला मुख्यालय पर पुतला जलाएगे

बीकानेर। भारतमाला नेशनल हाईवे 754 सङक परियोजना के मुआवजे को लेकर किसानों का आन्दोलन पिछले 6 महिनो से चल रहा है जिससे किसानों को मुआवजा बाजार भाव से चार गुणा मिलने की मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर पिङित किसानों का धरना चल रहा है लेकिन किसानों कि मांगो पर राज्य सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है ओर किसानों के खेतो में जबरदस्ती कार्य शुरू किया जा रहा है जिससे किसान आक्रोशित है ओर सोमवार को पुरे राजस्थान में भारतमाला नेशनल हाईव 754द्म के पिङित किसान मुख्यमंत्री का जिला कलेक्टर व एस डी एम कार्यालय के आगे मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा अभी किसानों का हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर सूरतगढ़ लुणकनसर बीकानेर बालोतरा बागोड़ा किसानों का धरना चल रहा है सरकार ने जो अवार्ड मुआवजे का जारी किया है 2013 के नियम के विरुद्ध है इसलिए यह अवार्ड अवैध है किसानों कि मौजूदगी में सर्वे नहीं किया गया जिससे किसानों की जमीन सिंचित है उसका मुआवजा असिंचित से दिया गया है किसानों ने कई बार जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है राज्य सरकार के कई मंत्रियों से किसान प्रतिनिधि मिल चुके हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है अब किसानों ने फैसला लिया है कि कुछ भी करें हम अपनी जमीन कौडिय़ों के भाव में नहीं देंगे और आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |