Gold Silver

बीकानेर/ किसानों को वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत

 लुणकनसर लोकेश बोहरा

विद्युत सब स्टेशन बडेरण से काकड़वाला तक डाली जाएगी 10 किलोमीटर लंबी 11 केवी विद्युत लाइन

पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अभिशंसा पर मिली स्वीकृति

खुलासा न्यूज, बीकानेर/लूणकरणसर ।  ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके घरेलू कनेक्शनों व कृषि कनेक्शनों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी बडेरण के 33 केवी विद्युत सब स्टेशन से लेकर काकड़वाला तक 11 केवी की नई विद्युत लाइन डाली जाएगी । पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अभिशंसा पर इस विद्युत लाइन के डाले जाने की वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है।

33 केवी जीएसएस बडेरण से कांकड़वाला तक 10 किलोमीटर 11 केवी की नई विद्युत लाइन की स्वीकृति जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता डीसी लाभसिंह मान ने जारी की है। उक्त कार्य के लिए 26 लाख 57 हजार 220 रूपए की लागत राशि स्वीकृत की गई है इसके साथ-साथ उक्त विद्युत लाइन में फीडर एरेंजमेंट के लिए 06 लाख 79 हजार 338 रूपए की लागत राशि स्वीकृत की गई हैं। यहां पर फीडर एरेंजमेंट के कार्य में नई वीसीबी लगाई जाएगी। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अनुशंसा पर स्वीकृत किए गए उक्त विद्युतीकरण के कार्य के पूर्ण होने पर कांकड़वाला व ढाणी लक्ष्मीनारायणसर के आसपास के गांवों और चक-ढाणियों में रहने वाले किसान परिवारों के घरेलू तथा कृषि कनेक्शनों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।

विद्युत सब स्टेशन से उक्त विद्युत लाइन स्वीकृत करवाने कांकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दलीप खीचड़ हंसराज मांजू भंवरलाल शर्मा रामचंद्र मेघवाल दलबीर नाई सुमेरसिंह बीका मोतीराम सोनी भादराम भाट पूर्व सेवादल अध्यक्ष किशन पूनिया देवीगर गोस्वामी सहित आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने उर्जा मन्त्री भंवरसिह जी भाटी व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र जी बेनीवाल का आभार जताया है ।

Join Whatsapp 26