Gold Silver

किसान आंदोलन : कल 2500 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करेंगे किसान, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील,10 जिलों में इंटरनेट बंद

किसान आंदोलन : कल 2500 ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच करेंगे किसान, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर सील,10 जिलों में इंटरनेट बंद

नई दिल्ली। देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोजन की सिफारिशों को लागू करने के लिए पंजाब और हरियाणा के 26 किसान संगठनों से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। दूसरी ओर सरकार ने भी आंदोलन से निबटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।हरियाणा और पंजाब के शंभू और खनौरी सहित सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। वहीं सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर भी बैरिकेडिंग और लोहे की कीलें लगा दी गईं है। सड़क के दोनों ओर कंक्रीट के ब्रिगेट्स और बड़े कंटेनर लगा दिए गए हैं ताकि किसानों को राजधानी में आने से रोका जा सके। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों भी तैनात कर दिया गया है। आंदोलन को देखते हुए चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को 15 से 20 हजार किसान 2500 ट्रैक्टरों से नई दिल्ली की ओर कूच कर सकते हैं। आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद सहित 10 जिलों में 13 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।

16 फरवरी को बुलाया भारत बंद
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) इस आंदोलन में शामिल नहीं है। एसकेएम ने एमएसपी की गारंटी और कर्ज माफी जैसे मुद्दों को लेकर 16 फरवरी को देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान देश के सभी हाईवे चार घंटे बंद रहेंगे।

Join Whatsapp 26