
जमीन अवाप्ति के उचित मुआवजे को लेकर किसानों का महापड़ाव





अधिकारी पहुंचे मौके पर की समझाइश
भारतमाला प्रोजेक्ट एनएच 754 क का काम सोमवार तक
किसानों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई
नापासर। थाना क्षेत्र के रानीसर गांव की रोही में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 754 क सड़क निर्माण योजना के कार्यस्थल पर जमीन अवाप्ति के बदले उचित मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में किसानो ने महापड़ाव डाला,कंपनी के कार्य को जेसीबी के आगे लेटकर किसानों ने रुकवाया,जिसमे महिलाये भी शामिल थी,किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया,किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिला कलेक्टर से मिला था जिसमे कलेक्टर ने मुख्य सचिव से सोमवार को वार्ता करवाने का आश्वासन दिया था और काम बंद नही करने की बात कही थी,इसके बाद गुरुवार शाम को कार्यस्थल पर बीकानेर से तीन आरएसी सहित थानों के जाब्ता तैनात किया गया,शुक्रवार को सुबह से ही किसान पहुंचने शुरू हो गए,काम रुकवाकर धरने पर बैठ गए,इसके बाद बीकानेर से एसडीएम रिया केजरीवाल,तहसीलदार पीताम्बर राठी, नायब तहसीलदार कैलाशदान,सीओ सदर पवन सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और किसानों के प्रतिनिधिमंडल में संयोजक डॉ विवेक माचरा,बीकानेर ग्रामीण राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव मनोज मूण्ड,प्रभुराम मूण्ड,हरजीराम मूण्ड,भागीरथ गोदारा,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा,डूंगर महाविद्यालय अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा,किसान नेता जेठुसिह लाखूसर,भरत राम कस्वा,राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के जिला अध्यक्ष हरिकिशन गोदारा व पांचू प्रधान प्रतिनिधि भंवर गोरछिया से वार्ता की,वार्ता में सोमवार को मुख्य सचिव से बात होने तक कार्य रोकने पर सहमति बनी,थानाधिकारी संदीप पुनिया आरएसी टीमो व जाब्ते के साथ स्थिति संभाले रहे,कई बार किसानो और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।
डीएलसी रेट से तीन गुना दे रही है सरकार
किसान चाहते है बाजार मूल्य से चार गुना
जमीन अवाप्ति के बदले सरकार की ओर से डीएलसी रेट से चार गुना देने का प्रावधान है लेकिन किसान जमीन के बाजार भाव से चार गुना देने की माँग कर रहे है।
सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई
किसानों ने धरनास्थल पर कोविड-19 वैश्विक महामारी की गाइडलाइन के तहत तय दूरी का बिल्कुल भी ख्याल नही रखा,समूह में बड़ी संख्या में एक दूसरे से सटकर बैठे रहे।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |