
किसानों की महापंचायत आज, करेंगे बड़ा आंदोलन, बीकानेर के हजारों किसान होंगे शामिल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आंदोलन क आगामी रणनीति के लिए किसान अनूपगढ़ में आज बड़ी महापंचायत करेंगे। इस महापंचायत में बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाएंगे। अभी से बड़ी संख्या में किसान एकत्रित होने लगे है। लूनकरणसर, खाजूवाला, रावला, घड़साना के हजारों किसान भी इस महापंचायत में शामिल होंगे। सिंचाई रेगुलेशन को लेकर विभाग व विधायकों के बीच सहमति नहीं बनी। चार में से एक समुह रेगुलेशन को किसानों ने सिरे से खारिज कर दिया है। किसान आगाम रबी फसल के लिए सिंचाई की मांग पर अड़े हुए है। किसान एक्टिविस्ट महिपाल सारस्वत ने कहा कि किसान के साथ ये नाइंसाफी है। कहा जा सकता है कि सिंचाई पानी के मुद्दे पर फिर उबाल आ सकता है।


