किसान की ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख, नगदी गहने भी जले

किसान की ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर हुआ राख, नगदी गहने भी जले

बीकानेर। क्षेत्र में ढाणियों में लगने वाली आग की चपेट में गरीब किसानों की गृहस्थी उजड़ जाने का दंश आए दिन किसान परिवार झेलने को मजबूर है। आज कुछ ही देर पहले क्षेत्र के गांव कुनपालसर की उत्तरादी रोही में काश्तकार तोलाराम नायक की ढाणी में आग लग गई। आग ने तुरंत ही लपटों का रूप धारण कर लिया और ढाणी में रखा गृहस्थी का सभी सामान जलकर खाख हो गया। एक संदूक में रखी नगदी व तोलाराम की पत्नी के कुछ सोने चांदी के गहनों सहित सभी कागजात जल गए है। लपटें उठती देखकर आस पास की ढाणियों के काश्तकार व किसान मौके पर पहुंचे। तोलाराम ने भी कुंआ चलाकर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया परंतु तब तक सभी सामान आग की चपेट में आ गया। इस दौरान पशुधन निरीक्षक मनोज स्वामी मौके पर पहुंचे और स्वामी ने घटना के वीडियो, फोटो बनाकर पटवारी को भेजें व मौका निरीक्षण कर मदद की अपील की है। यहां मौजूद ग्रामीणों ने भी प्रशासन से काश्तकार की मदद करने का आग्रह किया है।
लपटें उठते देखकर आस पास की ढाणियों से किसान मौके पर पहुंच गए है, पीडि़त काश्तकार का परिवार बुरी तरह से परेशान हो उठा है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |