
कीटनाशक का छिडक़ाव करते बिगड़ी किसान की तबियत






महाजन. समीपवर्ती रामबाग निवासी एक किसान की कीटनाशक के असर से अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन आनन फानन में बेहोशी की हालत में किसान को महाजन अस्पताल लेकर आए।
जानकारी के अनुसार रामबाग निवासी किसान पतराम अपने खेत में फसल में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। कीटनाशक के असर से किसान बेहोश हो गया। परिजन किसान को जैसे तैसे महाजन अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉ बलराम कूकना ने किसान का उपचार शुरू किया। डॉ कूकना ने बताया कि किसान को होश आ गया है और तबियत में सुधार हो रहा है।


