किसानों को मिली 10 और नये न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रय केन्द्रो की स्वीकृति , मंत्री भाटी को जताया आभार

किसानों को मिली 10 और नये न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रय केन्द्रो की स्वीकृति , मंत्री भाटी को जताया आभार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ कोलायत। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि, राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ लिमिटेड, जयपुर ने उनकी मांग पर रबी 2020-21 में समर्थन मूल्य पर सरसों, चना खरीद हेतु श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 10 नवीन न्यनूतम समर्थन खरीद केन्द्रो की स्वीकृति जारी की है। इन खरीद केन्द्रो में कोलायत बीकानेर क्रय-विक्रय सहकारी समिति अन्तर्गत अक्कासर, दियातरा, गजनेर, गाढवाला, कोलासर तथा बज्जू क्रय-विक्रय सहकारी समिति अन्तर्गत गडियाला, बीठनोक, नगरासर, गज्जेवाला तथा भलूरी क्रय केन्द्र शामिल है।
मंत्री भाटी ने बताया कि, तीन दिवस पूर्व ही राज्य सरकार ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 11 क्रय केन्द्रो पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठडिय़ा, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू की स्वीकृति प्रदान की थी, तथा क्षेत्र के किसानो की मांग पर उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विस्तृत भू-भाग एवं कृषि बहुलता के आधार पर 10 अतिरिक्त नवीन केन्द्रो की स्वीकृति हेतु पुन: मुख्यमंत्री जी को पत्र प्रेषित किया था। किसान हितैषी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बाबत कृषि विपणन एवं सहकारिता विभाग को निर्देशित किया था। जिस पर विभाग ने अविलम्ब इन केन्द्रो की स्वीकृति जारी कर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के किसानो को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।
मंत्री भाटी ने कहा कि इन क्रय केन्द्रो के माध्यम से क्षेत्र के किसान अपने खेत के निकट ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का विक्रय कर पायेगें इससे न केवल लॉक डाउन की पालना ही होगी, साथ ही साथ किसानो के उपज परिवहन में आने वाला आर्थिक भार भी नगण्य होगा एवं अधिकाधिक किसानों को विक्रय का मौका मिलेगा। मंत्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी केे निर्देश पर प्रति किसान उपज तुलाई भी 25 क्विंटल से बढाकर 40 क्विंटल कर दी गई है। यह किसानों के हित में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय है, इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आगामी फसल हेतु नि:शुल्क बीज उपलब्ध करवाने की बात कही है, नहर बन्दी को भी स्थगित किया गया है, जिससे किसानो को पर्याप्त जल उपलब्ध करवाना संभव हो पायेगा। इस प्रकार राज्य सरकार निरन्तर किसानों के हित में निर्णय कर किसान वर्ग को अधिकाधिक लाभ पहुचाने का प्रयास कर रही है। मंत्री भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक क्रय केन्द्रो को स्वीकृत किये जाने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार व्यक्त किया है। वहीं दूसरी और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के किसानो ने भी अपने विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयासो से क्षेत्र को सर्वाधिक क्रय केन्द्रो की सौगात मिली है तथा इन केन्द्रो के माध्यम से किसान वर्ग को बहुत राहत प्राप्त होगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |