Gold Silver

किसानों ने एसडीएम कार्यालय का किया घेराव, पूर्व मंत्री बोले- सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है

खुलासा न्यूज बीकानेर। सिंचाई की दो भरी की मांग को लेकर खाजूवाला के किसानों ने कांग्रेस के बैनर तले आज एसडीएम कार्यालय पर हजारों किसानों ने महापड़ाव डाला और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार में कोई बदलाव नहीं आ रहा है। 1307 फुट पानी होते हुए भी किसानों को सरसों और गेहूं के लिए पानी नहीं दिया जा रहा है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि सिंचाई के जो अधिकारी हैं, वे सरकार को भ्रमित कर रहे हैं और सरकार को गुमराह कर रहे हैं। पानी न मिलने के कारण करोड़ों रुपये की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को हर दिन आंदोलनों में शामिल होना पड़ता है। जब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी, तो इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा, ताकि किसानों को सड़कों पर ना आना पड़े।

मेघवाल ने यह भी कहा कि 2019 में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम ने कहा था कि जो पाकिस्तान पानी जा रहा है, हम एक बूंद भी पानी नहीं जाने देंगे, लेकिन आज तक अर्जुन राम ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान हो सके।

मेघवाल ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष जो भी पार्टियां हैं, वे सभी कांग्रेस के झंडे के नीचे आकर बीजेपी से मुकाबला कर सकती हैं। अगर आप अलग-अलग टुकड़ों में चुनाव में जाएंगे, तो बीजेपी आपकी परवाह नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मच गई, कुम्भ में भगदड़ मच गई, लोगों को बुलाया गया और आज तक नाम पर लोग चले गए। हमारी सबकी आस्था है गंगा जी और प्रयागराज के प्रति, लेकिन सरकारों की लापरवाही के कारण हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। लेकिन बीजेपी सरकार इस पर एक शब्द भी नहीं बोल रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका से जो भारत के लोग आ रहे हैं, उनके बेडिय़ां लगी हुई हैं, हाथों में हथकडिय़ां जबकि मोदी जी ट्रंप के खास मित्र हैं। 12 फरवरी को अमेरिका जाकर आए, लेकिन एक भी शब्द ट्रंप के सामने बोलने की हिम्मत नहीं होने के कारण भारत के लोग अपमानित होकर वापस लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी को चीन से बात करने की हिम्मत नहीं हो रही है, जबकि चीन 2000 किलोमीटर अंदर आ चुका है।

गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि 700 किसान दिल्ली की सीमा पर शहीद हो गए, लेकिन बीजेपी सरकार उनकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में यह समस्याएं नहीं थीं, और जो धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती हैं, उन सभी पार्टियों को कांग्रेस के झंडे के नीचे आकर साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लडऩा होगा।

मेघवाल ने अंत में कहा कि अगर जल्दी पानी की घोषणा नहीं की गई, तो हम आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन जारी रखेंगे।

Join Whatsapp 26