
बिजली की समस्या को लेकर किसानों ने चीफ इंजिनियर का किया घेराव, मौके पर भारी बल पुलिस तैनात






बीकानेर। बीकानेर जिले के आसपास गांवों में पिछले काफी दिनों से बिजली की समस्या सामने आ रही हे। इसको लेकर सोमवार सुबह आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ बीकानेर स्थित चीफ इंजिनियर बिजली विभाग में काफी संख्या में किसान पहुंचे और चीफ का घेराव कर प्रदर्शन किया। किसानों की मांग थी 6 घंटे ट्यूबवैल पर बिजली व सिंगल फेस 24 घंटे बिजली देने की मांग की वोल्टेज बिना ट्रिपिंग की मुख्य समस्या बताई। डॉ विवेक माचरा रालोपा श्री डूंगरगढ़ और विजयपाल बेनीवाल लूणकरणसर के नेतृत्व में किसानों ने दुबारा चीफ कार्यालय बिजली विभाग बीकानेर का घेराव , बिजली की कमी के कारण किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर है। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस जाब्ता तैनात किया हुआ है। पिछले चार घंटे से किसानों नेताओं व चीफ के बीच कई दौर की वार्ता विफल हो चुकी है।


