तेज बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, ओलावृष्टि से खेतों में खड़े मोठ-मूंग को नुकसान

तेज बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, ओलावृष्टि से खेतों में खड़े मोठ-मूंग को नुकसान

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में बुधवार शाम 5 बजे अचानक हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी मोठ-मूंग की फसल को बर्बाद कर दिया। जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। मोठ-मूंग की फसल बुआई से लेकर भार आने तक अच्छी रही लेकिन फसल काटकर घर लाने के पहले ही तूफानी बारिश ने पानी फेर दिया। किसानों ने बताया फसल पर मेहनत कर दवाई खाद छिड़ककर फसल तैयार की थी। अब प्राकृतिक आपदा से फसल तबाह हो गई हैं। वहीं खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। तेज आंधी के साथ बारिश होने से विशेषकर मोठ,मूंग,बाजरा की फसल जमींदोज हो गई। साथ तेज अंधड़ चलने से कई गांवों में पेड़ गिर गए। लूणकरणसर में तेज आंधी से बड़ी संख्या में पेड़ गिर गए हैं। बारिश व तेज हवा के बाद नुकसान होने पर किसानों ने सरकार से सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। गौरतलब है कि खरीफ की फसलें अब पकी पकाई है, ऐसे में बारिश व तेज हवा से इनको नुकसान हुआ है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |