
विद्युत आपूर्ति को लेकर किसानों को धरना जारी, 9 को होगा विशाला प्रदर्शन:जाखड़






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील में किसानों ने विद्युत आपूर्ति को लेकर सोमवार उपखंड कार्यालय में बड़ा धरना व विशाला सभा आयोजित की जायेगी। इससे पहले किसानों ने राजस्थान सरकार को उपखण्ड अधिकारी के मार्फत ज्ञापन सौपा हैभारतीय किसान संघ विद्युत विभाग प्रमुख तोलाराम जाखड़ व आरएलपी से विवेक माचरा ने बताया गया है कि जब तक मांगों का निस्तारण नहीं होगा तब तक संवैधानिक रुप से धरना जारी रहेगा जिसकी सुरक्षा व्यव्स्था संबंधित प्रशासन की होगी। पूरे श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के समस्त गांवो में कृषि बिजली निर्बाध रूप से 6 घंटे दी जाए। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में कृषि बिजली का पूरे 6 घंटे पूरा वोल्टेज, बिना ट्रिपिंग के दिया जाए।किसानों के सामने आ रहे नये त्रस्स् की कमी की समस्या निवारण हेतु तत्काल नए निर्माण आवश्यकतानुसार शुरू किए जाए। स्तर पर उपर उपकरणो की कमी, नवीनीकरण सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों के रिक्त पद भरे जाए।श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र के किसानों का भरे हुए डिमांड के आधार पर तत्काल कृषिकनेक्शन,ट्रांसफार्मर और पूरा समाना प्रदान किया जाए।किसानों का 24 घंटे सिंगल फेज लाईट दी जाए।जले हुए ट्रांसफार्मर को 24 घंटे मे बदल कर दिया जाए। श्रीडूंगरगढ के गांवों के बिजली संबंधी तमाम लंबित मांगों का शीघ्र निस्तारण कर निश्चितसमयावधी से अनुग्रहित किया जावे । स्वीकृत 132केवी जाखासर व पुनारासर के कार्यपूर्ण होने की समायावधी से अवगत करावे ।स्वीकृत 33केवी नई विद्युत लाईन श्रीडूंगरगढ 220 से बिझांसर त्रस्स् एवं बाना 132 सेइन्दपालसर के कार्य पूर्ण होने की समयावधी से अवगत करावे


