
प्राकृतिक कीट ‘कातरे’ का दंश झेल रहे किसान, विधायक व अधिकारियों को करवाया अवगत






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व अध्यक्ष डूंगर कॉलेज मांगीलाल गोदारा के नेतृत्व में कातरे के भंयकर प्रकोप झेल रहें किसानों की पीड़ा से जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारीयों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया की खेतों में बोई हुई मूंग, मोठ, तिल व ग्वार की फसलों को दिनों-दिन भंयकर रूप से कीट नष्ट कर रहे हैं, क्षेत्र के किसान बुवाई के बोझ से निकले हैं ही नहीं अब कातरे के दंश ने उन्हें बेहद निराश किया है। अपनों की पीड़ा को लेकर आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत व उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, क्षेत्रिय कृर्षि अधिकारी रघुदयाल को एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर अवगत करवाया। उस दौरान युवा नेता मांगीलाल गोदारा, पूर्व सरपंच पोमाराम नायक,आईदान सारस्वत, कालुराम तडऱ्,श्योपतराम,मनोज , भैराराम आदि शामिल रहे।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



