बिगड़ी बिजली आपूर्ति से किसानों का आक्रोश, सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

बिगड़ी बिजली आपूर्ति से किसानों का आक्रोश, सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

बिगड़ी बिजली आपूर्ति से किसानों का आक्रोश, सहायक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

अघोषित कटौती रोकने, वोल्टेज सुधारने और ट्रांसफार्मर बदलने की उठी मांग, तीन दिन में समाधान नहीं तो आंदोलन की चेतावनी

खुलासा न्यूज़। नापासर उपखंड क्षेत्र में लगातार बिगड़ती बिजली आपूर्ति से परेशान किसानों ने शुक्रवार को सहायक अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि अघोषित बिजली कटौती, वोल्टेज की कमी और समय पर ट्रांसफार्मर नहीं बदलने से खेतों में खड़ी फसलें सूख रही हैं और लगातार ट्रिपिंग से मोटरें जल रही हैं।

किसान नेता एडवोकेट भरत कस्वां के नेतृत्व में सैकड़ों किसान कार्यालय पहुंचे और सहायक अभियंता कपिल देव गुप्ता एवं कनिष्ठ अभियंता को समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर तीन दिन में समाधान की चेतावनी दी और कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसानों को आंदोलन करना पड़ेगा।

ज्ञापन में प्रमुख समस्याएं दर्ज की गईं— अघोषित कटौती बंद करने, वोल्टेज स्थिर रखने, नापासर-II जीएसएस से जोड़े गए 15 कुओं को पुनः नापासर-I जीएसएस से जोड़ने, बिजली लाइनों की मरम्मत व अंडरग्राउंड पोल लगाने, गांवों में 24 घंटे सप्लाई सुनिश्चित करने और गजरूपदेसर क्षेत्र के फीडर-3 की खराबियों को दुरुस्त करने की मांग शामिल रही।

विरोध प्रदर्शन में किसान तोलाराम, ओमप्रकाश, रामेश्वर, सहीराम, शीशराम, सोहननाथ, कन्हैयालाल, मनोज, भंवरलाल, हड़मान, नन्दराम, रूपाराम, लिछमणराम, जैसा राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |