
खेत जा रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर,हुई मौत




खेत जा रहे किसान को ट्रक ने मारी टक्कर,हुई मौत
बीकानेर। जिले के महाजन गांव के अर्जुनसर पल्लू मेगा हाइवे पर सुबह ट्रक ने सडक़ किनारे खड़ी कार को पीछे मार दी। हादसे में कार के पास खड़े व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कार चालक को हल्की चोटे आई है।
महाजन थाना के एएसआई जगदीश मीणा ने बताया कि निवासी लोंगेवाला निवासी सुखप्रीतसिह पुत्र गुरुदेवसिंह अर्जुनसर से पैदल खेत की और जा रहा था। पल्लु की तरफ आई कार सवार महावीरसिंह ने कार सडक़ पर खड़ी किसान सुखप्रीतसिह से बात करने लग गया। इसी दौरान पल्लु की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी। हादसे में किसान व कार सवार दोनो गम्भीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस व आपातकालीन एम्बुलेंस 108 भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल व्यक्तियों को महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुरतगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान किसान सुखप्रीतसिह की मौत हो गई। महाजन पुलिस सुरतगढ़ पहुंचकर मरतकमे शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। मृतक के चाचा सुखपालसिंह ने ट्रक के चालक के खिलफ लापरवाही से ट्रक चलाकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

