जानलेवा हमले मे घायल किसान की इलाज के दौरान मौत, हत्या का मामला दर्ज

जानलेवा हमले मे घायल किसान की इलाज के दौरान मौत, हत्या का मामला दर्ज

बीकानेर। बीकानेर में जमीनी विवाद के चलते खेत में काम कर रहे दो किसानों पर हमले घायल एक युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। अब हत्या की धारा जोड़ते हुए मामले की नए सिरे से जांच हो रही है। मृतक कृष्णलाल जाट के पैर में गंभीर चोटें आई थी, इसी कारण उसकी मौत हो गई।
खाजूवाला के 23 केजेडी में अपने खेत में काम कर रहे कृष्णलाल जाट और एक अन्य युवक पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया था। इस दौरान कृष्ण कुमार के पैर में लोहे के सरियों और चारा एकत्र करने वाले उपकरण से हमला किया गया। इससे पैरों में काफी घाव हो गए। बताया जा रहा है कि पूरे शरीर में संक्रमण होने व ब्लडिंग ज्यादा होने से इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। कृष्ण कुमार महज तीस साल का था और विवाहित था। मंगलवार सुबह कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए एक दर्जन के करीब लोगों ने गुल्लुवाली निवासी 23 केजेडी के कृष्णकुमार पर हमला किया था। यह हमला खेत की जमीन और पानी की बारी को लेकर था। दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट हुई लेकिन कृष्ण कुमार को मारने वालों की संख्या अधिक होने के कारण वो पूरी तरह घिर गया। लोग बचाने आते, उससे पहले काफी वार उसके शरीर के अनेक हिस्सों पर हो चुके थे। उसे तुंरत श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां मौत के बाद अब शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इसी हमले में घायल साठ वर्षीय लीलूराम नायक अब तक घायल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |