[t4b-ticker]

खेत में कीटनाशक चढऩे से किसान की मौत

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन गांव में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव करते समय एक किसान की तबीयत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना महाजन थाना क्षेत्र के सूई गांव की है।महाजन थाने के हैडकांस्टेबल मदनलाल जांदू ने बताया कि नजदीकी गांव में किसान सोहनलाल (40) बुधवार को खेत में फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के मुताबिक उसे उल्टियांं होने लगी। परिजन उसे महाजन सीएचसी और बाद में पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया । इस संबंध में थाने में मर्ग दर्ज की गई है। सावधानी बरतें किसान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को खेतों में कीटनाशक छिड़काव करते समय सावधानी बरते। मुंह व आंखों का बचाव करें। मुंह पर कपड़ा रखें। आंखों पर चश्मा रखें। कीटनाशक के हाथों पर साफ साबून से धोकर ही खाना-पीना करें।

Join Whatsapp