
बीकानेर: खेत में सिंचाई डिग्गी में डूबने से किसान की मौत, इस जगह हुआ हादसा




बीकानेर: खेत में सिंचाई डिग्गी में डूबने से किसान की मौत, इस जगह हुआ हादसा
बीकानेर। रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 21 DOBB में सिंचाई डिग्गी में डूबने से किसान की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब किसान खेत में काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, चक 3-4 आरएसएम (गोकुल) निवासी गणेशाराम मेघवाल (पुत्र दुलाराम मेघवाल) धीरेन्द्रसिंह के खेत में तीसरे हिस्से पर खेती करता था। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे, गणेशाराम अपने भाई राजुराम के साथ फव्वारा पाइपलाइन लगा रहे थे। पाइपलाइन चालू करने के लिए डिग्गी पर फुटबाल में पानी भरते समय उनका पैर अचानक फिसल गया और वे डिग्गी में गिर गया। उनके भाई राजुराम ने मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
लोगों ने गणेशाराम को डिग्गी से बाहर निकाला और तुरंत बज्जू उपजिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राजुराम की सूचना पर रणजीतपुरा पुलिस ने मर्ग दर्ज किया। राजुराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके भाई गणेशाराम की मृत्यु खेत में कृषि कार्य करते समय पैर फिसलकर डिग्गी में गिरने से हुई है और उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है। बज्जू उपजिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। रणजीतपुरा पुलिस ने इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




