[t4b-ticker]

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,

बीकानेर। जिले के कालू थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मामला शेखसर गांव की रोही का है, जहां खेत में काम कर रहे किसान की खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। शेखसर निवासी नारायण प्रकाश पुत्र मालाराम गोदारा ने कालू थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया गया कि उसके चाचा रामस्वरूप खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, तभी अचानक 11 केवी लाइन से करंट प्रवाहित हो गया और वे उसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में लूणकरणसर उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रामस्वरूप को मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp