
सर्पदंश से किसान की मौत खेत मे काम करते वक्त काटा सांप ने







महेश देरासरी
महाजन। समीपवर्ती चकजोड में खेत मे काम कर रहे किसान की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक किसान के शव को होस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
महाजन थाने के हेड कांस्टेबल सुरजाराम साहू ने बताया कि गुमानाराम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिता तारूराम पुत्र लिच्छीराम गांव की रोही में स्थित खेत मे सूड़ कर रहे थे। परिवादी जब खेत में गया तो उसके पिता बेहोशी की हालात में पड़े थे। परिवादी ने आसपास के लोगों को बुला लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने शरीर पर निशान देखकर सांप के काटने से बेहोश होना बताया। परिजन तारुराम को प्राथमिक उपचार के लिए महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां चिकित्सको ने किसान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

