Gold Silver

फसल को लेकर विवाद में किसान की हुई मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव लेने से किया इंकार

फसल को लेकर विवाद में किसान की हुई मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव लेने से किया इंकार
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक गोपालराम भागसर गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी सुनीता ने जमीन मालिक मनीराम और उसके बेटे जगदीश पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया।
सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने मनीराम की जमीन पंचमांश (पांचवें हिस्से) पर ली थी। जब गोपालराम खेत पर गए तो देखा कि जमीन मालिक किसी और से सरसों की फसल कटवा रहा था। इस पर विरोध करने पर मनीराम, उसके बेटे जगदीश और अन्य लोगों ने गोपालराम की पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का शव पीलीबंगा अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखा गया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है। हालांकि, परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और शव लेने से इनकार कर रहे हैं।
पीलीबंगा थाने के थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के अनुसार पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। साथ ही पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।

Join Whatsapp 26