
बीकानेर: कृषि कार्य करते समय करंट लगने से किसान की मौत






बीकानेर। छतरगढ़ में खेत में कृषि कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। एएसआई हरजीराम बारोटियां ने बताया कि थाना क्षेत्र की तीन आरजेडी निवासी सतपाल पुत्र उदाराम आचार्य अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा है। इस दौरान बिजली के तार से करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट आधार पर मर्ग दर्ज की है। घटना की जानकारी व्यापार मंडल अध्यक्ष नन्दराम जाखड़ को मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर किसान को छतरगढ़ की सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।


