
करंट से किसान की मौत, खेत की बुवाई के दौरान विद्युत पोल से टकराया था ट्रैक्टर






करंट से किसान की मौत, खेत की बुवाई के दौरान विद्युत पोल से टकराया था ट्रैक्टर
बीकानेर। बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की 620 स्थित एक खेत की है. जहां किसान देर रात खेत में ट्रैक्टर से बुवाई कर रहा था तभी ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा और विद्युत पोल से जा टकराया. इस दौरान ट्रैक्टर में करंट दौड़ गया और किसान करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया. परिजनों द्वारा किसान को छत्तरगढ़ अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कयामुद्दीन ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है. पोल में करंट था. विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों इलाकों में विद्युत लाइन की सार संभाल नहीं की जाती है. स्थानीय ग्रामीणों का अस्पताल का बाहर जुटना जारी है. मृतक किसान के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की जा रही है.


